रायबरेली-जन सम्मान समारोह में गरीबों को वितरित किए जाएंगे कंबल

रायबरेली-जन सम्मान समारोह में गरीबों को वितरित किए जाएंगे कंबल

-:विज्ञापन:-


   रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली । जिले के युवा समाजसेवी यश पांडेय नगर में रविवार को बड़ा आयोजन करने जा रहे है। नगर से जुड़े सैनी उत्सव लॉन ने सम्मान समारोह आयोजित किया गया है । जिसमें विधान सभा के हजारों जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया जाएगा।
      यह आयोजन मध्याह्न 12 बजे आयोजित किया गया है । जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया जाएगा । साथ में युवाओं का भी सम्मान करके उनका उत्साह वर्धन किया जाएगा । इस दौरान विधान सभा के डलमऊ , गौरा , जगतपुर , रोहनिया और ऊंचाहार विकास खंड के हजारों असहायों , जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया जाएगा । कार्यक्रम के शुरुआत में पहले सम्मान समारोह होगा । उसके बाद कम्बल वितरण और अंत में संबोधन होगा ।