रायबरेली- जरूरतमंद को कभी कोई मदद हो मेरे दरवाजे खुले है ऊंचाहार की जनता का मै सेवक हूँ-अतुल सिंह

रायबरेली- जरूरतमंद को कभी कोई मदद हो मेरे दरवाजे खुले है ऊंचाहार की जनता का मै सेवक हूँ-अतुल सिंह

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली- बाबूगंज विशाल कंबल वितरण एवं तहरी भोज का आयोजन किया गया जिसमें 600 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया, जिसको संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व प्रत्याशी प्रदेश सचिव कांग्रेस अतुल सिंह ने कहा कि मैं हमेशा आप सब की सेवा में लगा रहता हूं और मेरा हमेशा प्रयास रहता है की मेरी विधानसभा ऊंचाहार का कोई व्यक्ति परेशान ना हो। आज इतनी ठंड में भी इतनी बड़ी संख्या में आप सब आए हैं। मैं आप सबको देखकर अभिभूत हूं कि आप सबका आशीर्वाद हमको मिल रहा है। सभी को चाहिए इस ठंड में की जरूरतमंदों को कंबल दे। श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक को मैंने कभी नहीं देखा कि किसी जरूरतमंद को कभी कोई मदद किया हो। आज क्षेत्रीय विधायक की निष्क्रियता के कारण ऊंचाहार की जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इतनी ठंड में लोग आवारा पशुओं से अपनी फसलों को बचाने के लिए खेतों में पड़े रहते हैं। श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता का दुर्भाग्य है की सुल्तानपुर से आकर विधायक तो बन गए पर जनता की समस्याओं से इनका कोई लेना-देना नहीं। मोदी सरकार बाबा साहब भीम अंबेडकर के बने संविधान और भारत की संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने का प्रयास लगातार कर रही है, जिसको बचाने के लिए जननायक राहुल गांधी जी लगातार संघर्ष कर रहे हैं, प्रियंका गांधी जी आप सब की लगातार चिंता करती हैं और आप सबके बारे में हमेशा पूछती रहती हैं। आज अगर मैं विधायक होता तो आपको जिस तरह सड़क, बिजली, पानी के लिए तरसना पड़ता है वह समस्या से आपको निजात दिलाता। इससे पहले श्री सिंह का सैकड़ो लोगों ने चडरई टोल पर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम के आयोजक गोलू अग्रहरि ने मुख्य अतिथि को माला पहना कर स्वागत किया एवं धन्यवाद व्यापित किया। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस जिला सचिव अनुज सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सचिव शैलेंद्र सिंह ,वरिष्ठ नेता श्री शिवकुमार पांडे,पूर्व डिप्टी एसपी आर.एन. गौतम,आयोजक गोलू अग्रहरि,रामदत्त पांडे, सुरेंद्र सिंह नन्हे,भारतेंदु सिंह,आनंद मौर्य,डॉ बृजभान सिंह,विक्रम सिंह,अजय मौर्या,विमलेन्द्र बाजपेई, पप्पू मिश्रा,सुरेश मौर्य, कप्तान सिंह,रवि सिंह,चंडिका अग्रहरि, रमेश सरोज, विपिन अग्रहरि, रिंकू गुप्ता, मिथिलेश सरोज, देवेंद्र सिंह, फूलचंद अग्रहरि,अंकित सिंह,मिथिलेश सरोज,राजा तिवारी,उदय सिंह,धीरेंद्र यादव, मनोज यादव, 
 बबलू अग्रहरि, पप्पू मंसूरी, मोहम्मद आलम,जितेंद्र गौतम, नीलम नीलम सरोज,शकुंतला यादव, सुनीता सरोज आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।