रायबरेली - एक युवक ने मां बहन के साथ मिलकर अपनी पत्नी वा साले की बेरहमी से की पिटाई

रायबरेली - एक युवक ने मां बहन के साथ मिलकर अपनी पत्नी वा साले की बेरहमी से की पिटाई

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार, रायबरेली - एक युवक ने मां और बहन के साथ मिलकर अपनी पत्नी और साले की बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़िता पति ने मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। यह मामला कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव का है। घटना शुक्रवार दोपहर की है। गाँव निवासिनि अर्चना एक दिन पूर्व अपने मायके गई थी। 
शुक्रवार की दोपहर जब वह अपने भाई के साथ वापस ससुराल आई तो आरोप है कि अर्चना का पति उससे गाली गलौज करने लगा। भाई के विरोध करने पर पति ने अपनी मां और बहन के साथ मिलकर साले की पिटाई शुरू कर दी। बीच बचाव के लिए गई अर्चना को भी नहीं छोड़ा गया पति और उसके परिवार ने उसकी भी पिटाई कर दी। 
अर्चना अपने भाई के साथ कोतवाली पहुंची और मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।