रायबरेली-भ्रष्टाचार;महज चार दिन में ही उखड़ गई सड़क ?

रायबरेली-भ्रष्टाचार;महज चार दिन में ही उखड़ गई सड़क ?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली- उमरन से हटका तक बनी पक्की सड़क महज चन्द दिनों में ही उखड़ने लगी होने लगी है। चन्द दिनों पहले ही इस सड़क का निर्माण कराया गया था। काफी समय बाद इस मार्ग पर पक्की सड़क बनी थी, लेकिन निर्माण में हुई भारी लापरवाही और कथित भ्रष्टाचार के कारण सड़क अब जगह-जगह दरारें देने के साथ उखड़ने लगी है। इससे ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार, आरडब्ल्यूडी द्वारा इसका निर्माण कराया गया था। लाखों की लागत से तैयार हुई यह सड़क 1 किलोमीटर लंबी है। लेकिन इतनी भारी राशि खर्च होने के बावजूद सड़क की गुणवत्ता के नाम पर ठेकेदार और विभाग की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। मौके पर मौजूद आशीष शुक्ला, अनुज शुक्ला, शुभ पाण्डेय, अनिकेत ओझा, मिथुन पाल, बांके, बब्बू पासी, सुमिरन पाल 
शमशेर पाल समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के महज 4 दिन के बाद ट्रैक्टर आदि के आने जाने से ही सड़क उखड़ने लगी थी। लोगों ने बताया कि उमरन स्कूल से लेकर हटका तक सड़क पर गाड़ियों के आवागमन से कई स्थानों पर सड़क उखड़ने चुकी है। सड़क के बीचो बीच डामर और बजरी बिखरने लगी हैं।  जिससे चार चक्का एवं मोटरसाइकिल आदि वाहनों को गुजरने में परेशानी महसूस होती है। सड़क की सतह उखड़ने लगी है, जिससे आने वाले दिनों में हादसे की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इतने कम समय में पूरी सड़क जल्दी खराब हो गई, यह निर्माण में उपयोग किए गए घटिया सामग्री और अनियमितता की ओर इशारा करता है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से तत्काल तकनीकी जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते मरम्मत नहीं की गई,यू तो पूरी सड़क ध्वस्त हो जाएगी और लाखों रुपये जनता के पैसे की बर्बादी साबित होगी। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी, ऐसे निर्माण कार्यों में अनियमितता नहीं रुकेगी। लोगों ने दोषी अधिकारियों और संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है।