रायबरेली-कुसिहा मजरे पुरासी पंद्रह वर्षों से नहीं हुई खड़ंजे की मरम्मत, जलजमाव से ग्रामीण परेशान — प्रधान के खिलाफ फूटा आक्रोश*

रायबरेली-कुसिहा मजरे पुरासी पंद्रह वर्षों से नहीं हुई खड़ंजे की मरम्मत, जलजमाव से ग्रामीण परेशान — प्रधान के खिलाफ फूटा आक्रोश*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अभय प्रताप सिंह

महराजगंज-विकास खंड क्षेत्र-कुसिहा मजरे पुरासी गांव में वर्षों से खस्ताहाल पड़े खड़ंजे (ईंट की सड़क) की मरम्मत न होने से ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया। रास्ते में पानी भराव और कीचड़ से परेशान ग्रामीणों ने गांव के प्रधान प्रतिनिधि गंगा सागर पांडेय के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।

ग्रामीणों — सीताराम, मनीष राजपूत, सुमित, कमलेश कुमार, राजकुमार, हीरालाल, कृष्ण कुमार, सोनू, अरविंद, शीतला दीन सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि बीते 15 वर्षों से इस रास्ते की मरम्मत नहीं हुई है। हर बरसात में रास्ता दलदल में तब्दील हो जाता है, जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को निकलने में भारी दिक्कत होती है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब वे शिकायत लेकर प्रधान से मिलने जाते हैं, तो वह तंज कसते हुए कहते हैं - 'जैसी करनी वैसी भरनी', और यह भी कहते हैं कि "आप जिस लायक होंगे, वैसे इलाके में ही रहेंगे।"

प्रधान के इस गैरजिम्मेदाराना रवैये से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने और गांव के रास्ते की मरम्मत कराने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई, तो वे प्रशासनिक कार्यालयों का घेराव करेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे।