रायबरेली:दबंग स्पा संचालक शैलेंद्र कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार,ये थी वजह!

रायबरेली:दबंग स्पा संचालक शैलेंद्र कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार,ये थी वजह!

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली में स्पा संचालक की दबंगई का मामला सामने आया है। शहर के बरगद चौराहे पर संचालित एक स्पा सेंटर के संचालक शैलेंद्र कुमार को शहर कोतवाली पुलिस ने मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, स्पा संचालक शैलेंद्र कुमार ने युवक सत्यम तिवारी के साथ विवाद के दौरान हॉकी से बेरहमी से पिटाई की थी। इस हमले में सत्यम तिवारी का पैर फैक्चर हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है, वहीं रायबरेली पुलिस के द्वारा युवक को गिरफ्तार जेल भेजा गया ।।