Raibareli-अपराध छुपाने में माहिर है रायबरेली पुलिस

Raibareli-अपराध छुपाने में माहिर है रायबरेली पुलिस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

पीड़िता के साथ रेप का प्रयास,मारपीट मामला

विरोध पर दबंग ने की थी ससुर की पिटाई

खबर का रायबरेली पुलिस ने किया खंडन

पीड़ित ने लिखित तौर पर की थी शिकायत

भ्रामक खबर बताकर अपराध छिपा रही पुलिस


रायबरेली: दलित महिला से बलात्कार का प्रयास, बीच बचाव करने आये पीड़िता के ससुर को दबंग ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा, मारपीट की घटना का वीडियो वायरल, पीड़िता का आरोप आरोपी द्वारा लगातार उसकी अस्मत लूटने का किया जा रहा प्रयास, मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप, 16 दिसम्बर का बताया जा रहा वायरल वीडियो हरचंदपुर थाना क्षेत्र के आई गांव की घटना