रायबरेली-रात में छत पर सो रही महिला से दुष्कर्म का प्रयास

रायबरेली-रात में छत पर सो रही महिला से दुष्कर्म का प्रयास

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी


- शोर करने पर भागा युवक 

ऊंचाहार -रायबरेली -रात में अकेली छत पर सो रही महिला को साथ पड़ोस के एक युवक ने दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की । महिला के शोर करने पर उसकी सास दौड़ी तब युवक मौके से भाग गया ।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के अरखा गांव का है । गांव की रहने महिला का कहना है कि रविवार की रात वह अपने घर की छत पर अकेली सो रही थी । रात करीब डेढ़ बजे पड़ोस का एक युवक छत फांदकर उसके पास पहुंच गया । युवक ने उसे दबोच लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। युवती ने बचाव में चीखना चिल्लाना शुरू किया तो उसकी सास भागकर मौके पर पहुंची तो युवक ने माफी मांगी और भाग गया । रात में ही मामले की सूचना डायल 112 को दी गई । मौके पर डायल 112 पहुंची तो युवक भाग चुका था । सोमवार की सुबह पीड़िता कोतवाली पहुंची और मामले की तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित युवक की तलाश की जा रही है ।