Raibareli-अवैध तमंचे के साथ पुलिस ने युवक को भेजा जेल।

Raibareli-अवैध तमंचे के साथ पुलिस ने युवक को भेजा जेल।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली बुधवार की भोर में मनीरामपुर शारदा सहायक नहर के पुल से चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
    बुधवार की सुबह चौकी इंचार्ज विवेक कुमार त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी मृत्युंजय पांडेय के साथ मनीरामपुर पुल के पास गश्त कर रहे थे। इसीलिए बीच गदा गंज कोतवाली अंतर्गत सुदामा पुर गांव निवासी रियाज अली शारदा सहायक नहर के पुल पर साधन के इंतजार में खड़ा था। युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 312 बोर का अवैध असलहा व एक कारतूस बरामद हुई। जिसके बाद उसे कोतवाली लाया गया। कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से अवैध असलहा मैं कारतूस के बरामद हुआ है। जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है।