Raibareli-धनतेरस पर धनवन्तरी की वर्षा, कारोबार 300 करोड़ के पार

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-पिछले साल की अपेक्षा इस बार धनतेरस पर खूब धन वर्षा हुई। खरीदारी की भीड़ से कारोबारियों के चेहरे खिल उठे। बाजार में शोरूम से लेकर फुटकर दुकानों पर खरीदारी के लिए लोग उमड़ पड़े।
शाम को भीड़ और बढ़ने से बाजार में मेले जैसा माहौल हो गया। लोगों ने रात तक सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्राॅनिक आइटम, कपड़ों की खरीदारी की।
वाहन खरीदने वालों की दोपहिया और चार पहिया शोरूम में रात तक भीड़ थी। धनरेतस पर कारोबार 300 करोड़ रुपये के पार हो गया। खास बात ये है कि इस बार दो पहिया-चार पहिया वाहनों की बिक्री सबसे ज्यादा हुई। शहर में सुपर मार्केट, कैपरगंज, सब्जी मंडी, डिग्री कॉलेज चौराहा, यूनियन बैंक तिराहा, गोरा बाजार, रतापुर, पुलिस लाइंस व अन्य बाजार के कारोबारियों ने अपनी दुकानों को पहले से सजाया था।
मंगलवार को दोपहर तक बाजार गुलजार हो गए। दिन ढलने के साथ खरीदारी की भीड़ बढ़ती गई। शाम तक कई दुकानों में खरीदारों की भीड़ के चलते अन्य लोगों के दाखिल होने की जगह नहीं बची। अच्छा कारोबार होने से व्यापारी गदगद हो गए। जिले के लालगंज, ऊंचाहार, सलोन, महराजगंज, बछरावां व अन्य कस्बों के बाजार में भी ऐसे धनतेरस की रौनक दिखी। सुबह से दोपहर तक भले ही खरीदार कम दिखे, लेकिन शाम होते ही भीड़ बढ़ने लगी। लोगों ने देर रात तक खरीदारी की।
सराफा बाजार में चांदी-सिक्के के साथ लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं की बिक्री खूब हुई। बर्तन की दुकानों पर भी खरीदारी की भीड़ दिखी। लइया, चूरा, खिलौने, गट्टे भी खूब बिके। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष बसंत सिंह बग्गा ने बताया कि इस बार धनतेरस पर बाजारों में रौनक दिखी। कारोबार की स्थिति बेहतर हुई।
खूब बिके इलेक्ट्राॅनिक उपकरण
इलेक्ट्रानिक बाजार की रौनक ऑफरों से और बढ़ी। धनतेरस पर बहुत से दुकानदारों ने ऑफर दिए। सबसे ज्यादा बिक्री एलईडी टीवी और वाशिंग मशीन की हुई। इसके साथ कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फोन के खरीदार भी बढ़ी संख्या में बाजार पहुंचे।
कारोबारियों के मुताबिक धनतेरस पर जिले में करीब 35 करोड़ के इलेक्ट्रानिक आइटम की बिक्री हुई। व्यवसायी धर्म गर्ग और अंकित जैन ने बताया पिछले साल से इस बार कारोबार अच्छा रहा। ग्राहकों को आकर्षक ऑफर भी दिए गए।
युवाओं को भाए रेडीमेड कपड़े
शहर में कपड़ों के सभी बड़े शोरूम और छोटी दुकानों पर खरीदारों को भीड़ रही। महिलाओं की भीड़ साड़ी व सलवार सूट की दुकानों पर ज्यादा थी तो युवाओं ने रेडीमेड कपड़ों की दुकानों का रुख किया। बड़े शोरूम में खरीदारों कोकई तरह के ऑफर भी दिए गए। धनतेरस पर लोगों ने करीब 20 करोड़ रुपये के कपड़ों खरीदारी की।
दूसरी तरफ पूजन सामग्री, सजावटी सामान, लाई-चूरा समेत अन्य वस्तुओं की बिक्री भी लगभग आठ करोड़ रुपये की हुई। कपड़ा व्यवसायी लक्खू सिंह, गुरजीत सिंह तनेजा ने बताया कि धनतेरस पर अच्छा कारोबार हुआ।
सोने-चांदी के सिक्के और हीरे खरीदे
धनतेरस पर सराफा बाजार गुलजार रहा। सोने-चांदी के सिक्के के साथ ही डायमंड खरीदने के लिए लोग दुकानों पर पहुंचे। चांदी के गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां भी खूब बिकीं। सराफा व्यवसायी बताते हैं कि करीब 70 करोड़ के कारोबार का अनुमान है।
वाजपेयी संस ज्वैलर्स के प्रोपराइटर मैत्री वाजपेयी ने बताया कि पिछले साल से ज्यादा इस बार कारोबार हुआ है। सोने-चांदी के सिक्के के साथ गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां भी बिकी हैं। बाजार में भीड़ रही। पिछले साल की अपेक्षा इस बार अच्छा कारोबार हुआ है।
बुकिंग के साथ होती रही वाहनों की डिलीवरी
विभिन्न कंपनियों के चार पहिया और दो पहिया वाहनों के शोरूम में धनतेरस पर खूब धन वर्षा हुई। अच्छी बिक्री की उम्मीद में कई शोरूम में विशेष इंतजाम किए गए। धनतेरस पर वाहन खरीदने के लिए बहुत से लोगों ने पहले ही बुकिंग कराई थी। ऐसे लोग मंगलवार को वाहन लेने पहुंचे।
कई वाहन कंपनियों की तरफ से आकर्षक ऑफर भी दिए गए। पहले से बुकिंग कराने वालों की भी भीड़ के चलते गाड़ी लेने के लिए इंतजार करना पड़ा। नरेश ऑटोमोबाइल्स के प्रोपराइटर आशुतोष यादव ने बताया कि उनकी ही एजेंसी में 700 वाहनों की बिक्री हुई। पूरे जिले में लगभग छह हजार दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई।
एसएएस हुंडई रायबरेली के प्रबंधक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि धनतेरस पर उनके शोरूम में 50 वाहनों की बिक्री हुई है। जिले में करीब 200 चार पहिया वाहनों की बिक्री हुई है। इस तरह जिले में करीब 100 करोड़ का कारोबार हुआ है।
चम्मच-कटोरी से लेकर बड़े बर्तन तक खरीदे
बर्तन बाजार भी धनतेरस पर चमक उठा। शहर के साथ हर बाजार की बर्तन दुकानों पर खरीदारी की। मंगलवार रात तक भीड़ लगी रही। खरीदारी करने के लिए लोग दोपहर से ही दुुकानों पर पहुंचने लगे। शाम तक खरीदारी की भीड़ लग गई। यह बात अलग है कि किसी ने सिर्फ शगुन के तौर पर चम्मच, कटोरी खरीदी तो किसी ने घर की जरूरत के लिए बड़े बर्तन लिए। दुकानदार रमेश गुुप्ता, दिनेश साहू ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार और बेहतर कारोबार रहा। जिलेभर में 60 करोड़ का कारोबार हुआ।
धनतेरस पर कारोबार
सराफा 70 करोड़
वाहन 100 करोड़
बर्तन 60 करोड़
इलेक्ट्राॅनिक 35 करोड़
कपड़े 20 करोड़
अन्य सामग्री 20 करोड़



