रायबरेली-ममता पर हावी हुआ इश्क , बच्चों और पति को छोड़ आशिक के साथ गई प्रेमिका

रायबरेली-ममता पर हावी हुआ इश्क  , बच्चों और पति को छोड़ आशिक के साथ गई प्रेमिका

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार - रायबरेली - किसी शायर ने कहा कि " स्याही खत्म हो गयी “माँ” लिखते-लिखते
उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी " । मां की ममता का वास्तव में कोई मोल नहीं कोई तोल नहीं , किंतु यहां एक मां ने ममता की सारी कहानी को ही पलट दिया । आशिक के इश्क में अंधी महिला ने अपने पति और दो बच्चों को हमेशा के लिए छोड़ दिया और आशिक के साथ चली गई । मामला कोतवाली में घंटों चलता रहा , महिला को सामाजिक मर्यादा और संस्कारों की दुहाई दी गई , किंतु इश्क में अंधी महिला पर कोई असर नहीं हुआ ।
      मामला जगतपुर थाना क्षेत्र के गांव हरसकरी का है। यहां की रहने वाली युवती की शादी नौ वर्ष पूर्व प्रतापगढ़ जनपद के नवाब गंज थाना क्षेत्र के अली का ताल गांव में हुई थी । महिला को एक पुत्री और एक पुत्र है । इस बीच महिला का अपने मायके आते जाते ऊंचाहार के किसुन दास पुर गांव निवासी कल्लू से मुलाकात हुई और फिर इश्क हो गया । पहले सबकुछ चोरी छिपे चलता रहा , फिर आखिरकार इश्क सब पर जाहिर हो गया । इसकी जानकारी जब महिला के पति को हुई तो परिवार में कलह शुरू हो गई । पति ने पत्नी की पिटाई कर दी तो सोमवार को महिला अपने आशिक के पास भाग आई। उसके बाद मामला कोतवाली पहुंचा । कोतवाली में दोनो पक्षों की पंचायत हुई । जहां ससुरालीजन व मायके पक्ष के लोगों के लाख समझाने के बाद भी वह अपने प्रेमी को छोड़ने को तैयार नहीं थी । घंटों मान मनौव्वल चलता रहा , किंतु वह अपनी जिद पर अड़ी रही । आखिरकार दोनों के परिवारीजनों समेत मायके पक्ष को झुकना पड़ा और वह प्रेमी संग चली गई। वह अपने बच्चों को पति के पास ही छोड़ गई है ।