रायबरेली-सीएचसी में नहीं पहुंच रहे चिकित्सक , दर दर भटक रहे मरीज

रायबरेली-सीएचसी में नहीं पहुंच रहे चिकित्सक , दर दर भटक रहे मरीज

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - बरसात का महीना है , संक्रमित बीमारियां पांव पसार रही है ,किंतु ग्रामीण क्षेत्र की रोहनिया सीएचसी में न चिकित्सक पहुंच रहे है , न मरीजों का इलाज हो रहा है ।
      रोहनिया विकास खंड बकुलाही झील से प्रभावित है । इसलिए इस पूरे क्षेत्र में बरसात के दिनों में तरह तरह की बीमारियां फैल जाती है । जिसे देखते हुए शासन ने क्षेत्र के हनुमानगंज पुल के पास सीएचसी स्थापित किया । जिसमें चिकित्सकों और पैरामिडिकल स्टाफ की भारी भरकम टीम तैनात है । किंतु हालात बद से बदतर है । यहां चिकित्सक समेत कोई भी स्टाफ समय से उपलब्ध नहीं होता । मरीज सुबह से भटकते रहते हैं । सोमवार की सुबह मरीजों की भारी भीड़ अस्पताल पहुंची । सुबह आठ बजे अस्पताल पहुंचे मरीज साढ़े नौ बजे तक अस्पताल में चिकित्सकों की राह देखते रहे , किंतु कोई चिकित्सक अस्पताल नहीं पहुंचा । मजबूर होकर सैकड़ों मरीज निजी चिकित्सकों के पास चले गए । यह केवल एक दिन की बात नहीं है , यह रवैया रोज का है । सीएचसी परिसर में पर्याप्त आवास होने के बावजूद कोई भी स्टाफ वहां निवास नहीं करता है । इसलिए रात ने अस्पताल की आपातकालीन सेवाएं पूरी तरह ठप रहती है ।