Raibareli-सीएम डैशबोर्ड की बैठक हुई सम्पन्न

Raibareli-सीएम डैशबोर्ड की बैठक हुई सम्पन्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

कार्य मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का वेतन रोकने का दिया आदेश


रायबरेली-जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत कानून व्यवस्था और विकास कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा का उद्देश्य जनवरी माह में विभागों द्वारा संचालित सेवाओं, योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति जाना था। उन्होंने बारी-बारी से सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि कार्य को समय से किया जाए। साथ ही कहा कि कार्य गुणवक्ता परक होने चाहिए। जिलाधिकारी ने डैशबोर्ड में जनपद की रैंकिंग ठीक नहीं होने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी अधिकारी कार्य नहीं कर रहा है उसका वेतन रोक दिया जाए। उन्होंने जिला पिछला कल्याण अधिकारी का वेतन रोकने का आदेश दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव,जिला अर्थ एवंम सांख्यकीय अधिकारी पन्ना लाल के अतिरिक्त सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।