Raibareli-सर्वधर्म प्रार्थना के साथ स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन का प्रशिक्षण शिविर संपन्न*

Raibareli-सर्वधर्म प्रार्थना के साथ स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन का प्रशिक्षण शिविर संपन्न*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-स्काउटिंग गाइडिंग विद्यालय व परिवार की पूरक है तथा उन आवश्यकताओं की पूर्ति करता है, जिसमें ज्ञान वृद्धि, अन्वेषण, अवलोकन तथा जिज्ञासा का विकास होता है। स्काउटिंग लोगों के जीवन के लिए सीखने की दक्षता को खटखटाती है व उस ज्ञान को दूसरों को बांटती है। 

इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए स्काउट गाइड के जिला मुख्यायुक्त एवं जिला विद्यालय निरीक्षक ओंमकार राणा  व स्काउट गाइड संस्था के उपाध्यक्ष एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार विद्यालयों में छात्रों की दक्षता विकसित करने के लिए माध्यमिक व बेसिक विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं का बेसिक कोर्स स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन का प्रशिक्षण शिविर स्काउट भवन रायबरेली में आयोजित हुआ।

प्रशिक्षण शिविर के संचालक शिव शरण सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण में स्काउट गाइड आंदोलन, इतिहास, प्रतिज्ञा, नियम, आदर्श वाक्य, स्काउट गाइड चिन्ह, सैल्यूट, बायां हाथ मिलाना, भलाई का कार्य करना, यूनिफॉर्म,  ध्वज शिष्टाचार, राष्ट्र-ध्वज के साथ स्काउट गाइड ध्वज की जानकारी, झंडा गीत, प्रार्थना, ट्रुप मीटिंग, दीक्षा संस्कार, वी०पी० सिक्स व्यायाम, टोली सभा, पेट्रोल कॉर्नर, सींटी के संकेत, हाथ के संकेत, खोज के चिन्ह, संकेत वार्ता, विभिन्न प्रकार की गांठे-बंधन, हस्तकला प्रदर्शनी, गैजेट्स बनाना, टेंट लगाना, बिना बर्तन के भोजन बनाना, आपदा प्रबंधन, कम्पास और मानचित्र की जानकारी, दिशाओं का ज्ञान, अनुमान लगाना, प्राथमिक चिकित्सा,संस्कृति एवं विरासत, कैंम्प फायर, ब्राह्य क्रिया कलाप, हाइक, सामुदायिक सहभागिता, पर्यावरण सुरक्षा, सर्व धर्म प्रार्थना आदि की जानकारी दी गई। 

प्रशिक्षक के रूप में शिविर संचालक (स्काउट) शिवशरण सिंह, शिविर संचालक (गाइड) कान्ती देवी गुप्ता, प्रशिक्षक श्रीराम यादव, दिनेश कुमार त्रिवेदी, रूपेश कुमार शुक्ल, शिवेन्द्र कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार बाजपेयी, अनीशा तनवीर, साधना शर्मा, शहला तिवारी, लक्ष्मी सिंह,नीलिमा श्रीवास्तव, वन्दना श्रीवास्तव रहे। 

प्रशिक्षण के दौरान शिविर में अतिथि के रूप में जिला सचिव शत्रुघ्न सिंह एवं लखनऊ मंडल की सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर पूनम संधू आकर ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।