रायबरेली-बाईपास निर्माण में वाहनों ने कीचड़ से सराबोर कर दिया मार्ग

रायबरेली-बाईपास निर्माण में वाहनों ने कीचड़ से सराबोर कर दिया मार्ग

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी


- प्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में होगा आंदोलन

ऊंचाहार - रायबरेली -लखनऊ प्रयजराज राजमार्ग में बन रहे बाई पास में मिट्टी खनन करने वाले वाहनों ने गांवों के रास्तों की दशा बिगाड़ दी है । सारे रास्ते कीचड़ से सराबोर हो गए हैं । पट्टी रहस कैथवल गांव के प्रधान प्रतिनिधि ने इस समस्या को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है ।
         गांव के प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय ने बताया कि बाईपास निर्माण के दौरान वाहनों ने पूरे क्षेत्र के रास्तों को बदहाल कर दिया गया है । जिससे लोगों का जीवन खतरे में है । लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं। हालात यह है कि सारे रास्ते कीचड़ से सराबोर हैं , जिन पर न कोई वाहन चल सकता है और न ही पैदल लोग सफर कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि जब रास्तों में कीचड़ था तो एनएचएआई से संबंधित एजेंसियों को रास्तों में गिट्टी डालकर आवागमन के लिए रास्ता बना देते । उन्होंने बताया कि इन रास्तों से करीब 25 गांवों के हजारों लोग रोज आवागमन करते हैं । यही नहीं क्षेत्र में बनी गोकर्ष ऋषि गोशाला के आवागमन का यही एकमात्र रास्ता है । रास्ता बर्बाद होने के कारण गौशाला तक मवेशियों के लिए आहार तक नहीं पहुंच पा रहा है । प्रधान प्रतिनिधि ने चेतावनी दी है कि यदि इस समस्या का तत्काल समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा ।