Raibareli- ऊंचाहार पुलिस नें 25 हजार का इनामिया को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Raibareli- ऊंचाहार पुलिस नें 25 हजार का इनामिया को गिरफ्तार कर भेजा  जेल
Raibareli- ऊंचाहार पुलिस नें 25 हजार का इनामिया को गिरफ्तार कर भेजा  जेल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली कोतवाली पुलिस ने  गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित 25 हजार के इनमिया अंतर्जनपदीय अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।
फतेहपुर जनपद के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत अलीपुर बहेरा गांव निवासी शिव लखन सोनी पुत्र रामचरन सोनी पर चोरी, छिनैती, लूट जैसी कई का संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत था। जिस पर गैंगस्टर एक्ट की भी कार्यवाही की गई थी। जेल से छूटने के बाद आरोपित युवक क्षेत्र में घूम घूम कर लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। काफी प्रयासों के बावजूद भी आरोपित व्यक्ति पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था, जिसके चलते पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने उस पर गत 30 जुलाई को 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम उसे उसके घर से ही दबोच लिया और उसे कोतवाली लाकर शुक्रवार को जेल भेजा है। 
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि 25 हजार रूपए के इनामिया शिव लखन सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है,जिसके विरुद्ध स्थानीय कोतवाली के अलावा मिल एरिया, व शहर कोतवाली में भी मुकदमे दर्ज है।