रायबरेली-3 घंटे मूसलाधार बारिश, सड़क पर 2 फीट पानी भरा, सभी तालाब लबालब

रायबरेली-3 घंटे मूसलाधार बारिश, सड़क पर 2 फीट पानी भरा, सभी तालाब लबालब

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - क्षेत्र में शुक्रवार को  हुई मुसलाधार बारिश के कारण हर जगह पानी ही पानी हो गया। सड़कों के साथ साथ ताल तलैया में भी बरसाती पानी की आवक हुई। नगर की सड़कों पर दो फिट तक पानी भर गया तो गांव में हर तरफ पानी ही पानी भर गया ।
      क्षेत्र में तीन घंटे रुक रुक कर चली मुसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। गलियां, सड़कें और नालियां भी बरसाती पानी से लबालब भर गई। जिसके कारण यातायात व्यवस्था भी काफी प्रभावित हुआ। कई जगहों पर बारिश में वाहनों का जाम भी लगा रहा। शुक्रवार सुबह से ही आसमान में काले घने बादलों की आवाजाही लगी रही। दोपहर बाद करीब एक बजे  आसमान में छाए काले बादलों से बारिश का दौर शुरू हो गया। शुरू हुई मुसलाधार बारिश ने सड़कों, गलियों, नालियों के साथ साथ नदियों में भी पानी ही पानी कर दिया। नगर के बस स्टेशन पर करीब दो फिट तक सड़क पर पानी भर गया । उधर रेलवे क्रासिंग के नीचे सर्विस रोड पर तीन से चार फिट तक पानी भर गया , जिसके कारण एनटीपीसी को जाने वाला मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया । 
     उधर ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।  खेत लबालब है , ताल तलैया उफना रहे हैं ।

रेलवे अंडर पास में भरा पानी , आवागमन ठप

क्षेत्र के ऊंचाहार कानपुर रेल खंड में नजनपुर अंडर पास में करीब पांच फिट तक पानी भर गया है । जिसके कारण अंडर पास से आवागमन पूरी तरह बाधित है । बड़े वाहन पानी में डूबकर निकल रहे है । जबकि दो पहिया वाहन रेलवे लाइन को जान जोखिम में डालकर पार कर रहे है ।

खनन किए गए कुओं में समा गए खेत 

क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस वे और राजमार्ग बाई पास निर्माण में गांव गांव ठेकेदारों ने बीस से तीस फिट गहरा गड्ढा खोद कर पूरी जमीन पर कुआं बना डाला है । जिसका खामियाजा अब किसान भुगत रहे है । ठेकेदारों द्वारा मानक को दरकिनार कर खोदे गए कुओं में आसपास के खेत फसल सहित बहकर समा गए है । क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों की भारी नुकसान हुआ है , जबकि ठेकेदारों से मिलकर मानक से अधिक खोदाई कराने वाले जिम्मेदार अधिकारी आंख बंद किए हुए है ।