रायबरेली-सार्वजनिक भूमि पर जबरन कब्जा करके निर्माण करने का आरोप,,,,

रायबरेली-सार्वजनिक  भूमि पर जबरन कब्जा करके निर्माण करने का आरोप,,,,

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी 


      

ऊंचाहार -रायबरेली - गांव में आबादी की जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा करके निर्माण किया जा रहा है , जिससे गांव के अन्य लोग प्रभावित है। ग्रामीण ने इसकी शिकायत एसडीएम से की है । 
         मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलरिहा मजरे सवैया धनी का है । गांव के रहने वाले मुकेश कुमार का कहना है कि सन 1991में उनके चाचा राजाराम से पड़ोस के गांव दौलतपुर निवासी एक व्यक्ति ने आबादी की भूमि का बैनामा लिया था , जो गलत है । आबादी की भूमि सार्वजनिक उपयोग की सरकारी भूमि होती है , इसलिए इसका विक्रय गलत हुआ था । अब इस भूमि पर क्रेता के परिजनों ने भवन निर्माण करके शेष जमीन पर भी कब्जा कर रहे हैं । जिससे गांव के कई लोग प्रभावित हो रहे है । पीड़ित ने मामले में एसडीएम को शिकायती पत्र देकर अवैध कब्जे को रोकने की गुहार लगाई है । एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि मामले में क्षेत्रीय लेखपाल को जांच का आदेश दिया गया है ।