रायबरेली-विवाहिता को मरणासन्न करके रात में मायके में दरवाजे पर फेंक गए ससुरालीजन

रायबरेली-विवाहिता को मरणासन्न करके रात में मायके में दरवाजे पर फेंक गए ससुरालीजन

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-दहेज के लिए एक विवाहिता के साथ बड़ा अमानवीय कृत्य किया गया । उसे इतना पीटा गया कि वह मरणासन्न होकर अचेत हो गई । उसके बाद ससुराल वाले उसको रात के अंधेरे में मायके में दरवाजे पर फेंक कर चले गए । महिला के भाई ने कोतवाली में तहरीर दी है ।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव बेहरामऊ का है । गांव के रितांश पाल की बहन पूनम की शादी दो साल पहले मतरम पुर गांव निवासी धीरेंद्र के साथ हुई थी । महिला के भाई का कहना है कि शादी के बाद से ही उसकी बहन को दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा तरह तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा । इसको लेकर कई बार ससुराल वालों को समझाने की कोशिश की गई , किंतु वह लोग लगातार उसे प्रताड़ित करते रहे । शुक्रवार की रात में ससुराल वालों ने मिलकर पूनम की बुरी तरह पिटाई की । जिससे वह अचेत हो गई । उसके बाद ससुराल वालों ने उसे मृत समझकर रात 12 बजे उसको लेकर उसके मायके आए और दरवाजे पर फेंककर चले गए। रात में जब महिला को होश आया तो उसकी कराह सुनकर परिवार के लोग जागे , उसके बाद उसको सीएचसी में भर्ती कराया गया । शनिवार को महिला का भाई कोतवाली मामले की शिकायत करने पहुंचा तो उसकी कोतवाल से मुलाकात नहीं हुई । उसने बताया कि कोतवाली में एक ब्यक्ति मिला । उसने उसकी तहरीर ले ली है । उधर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की उन्हे जानकारी नहीं है । इसकी जांच कराके विधिक कार्रवाई की जाएगी ।