रायबरेली-धोखा : मनोरोगी से करा लिया उसकी भूमि का बैनामा,,,,

रायबरेली-धोखा : मनोरोगी से करा लिया उसकी भूमि का बैनामा,,,,

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -मानसिक रूप से बीमार एक किसान का मनोचिकित्सक से इलाज चल रहा था । इस बीच उसकी पूरी भूमि का उपनिबंधक कार्यालय में बैनामा हो गया । मामले की जानकारी छह माह बाद परिजनों को हुई है । उसके बाद प्रकरण डीएम के पास पहुंचा है ।
      पूरा मामला क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल का है । गांव की रहने वाली महिला रन्नो का कहना है कि उसके पति राकेश की मानसिक दशा ठीक नहीं है । उसका काफी समय से मनोचिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है । इस बीच गांव के कुछ लोगों ने उनकी भूमि संख्या 3149 ( क) और 3144 का बैनामा करा लिया । इसकी जानकारी महिला को अब हुई है । जबकि यह बैनामा उपनिबंधक कार्यालय में फरवरी माह में हुआ था । महिला का कहना है भूमि बैनामा के बारे में उसके पति को भी कोई जानकारी नहीं है । जिससे प्रतीत होता है कि कूट रचित दस्तावेज के आधार पर बैनामा किया गया है । महिला ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है ।