रायबरेली-ऊंचाहार - सलोन मार्ग बनेगी फोर लेन , पीडब्ल्यूडी ने एनएचएआई को भेजा प्रस्ताव

रायबरेली-ऊंचाहार - सलोन मार्ग बनेगी फोर लेन , पीडब्ल्यूडी ने एनएचएआई को भेजा प्रस्ताव

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -जनपद को दो तहसीलों ऊंचाहार और सलोन को जोड़ने वाला 22 किमी लम्बा मार्ग फोर लेन बनेगा । इसके लिए शासन के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा है ।
        शासन की मंशा है कि 22 से 25 किमी लंबी सड़कों का भी चौड़ीकरण किया जाए । इस संबंध में शासन ने लोक निर्माण विभाग से कहा था कि ऐसी सड़कों का प्रस्ताव एनएचएआई को भेजा जाए । जिसके क्रम में ऊंचाहार सलोन मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी द्वारा भेजा गया है । लोक निर्माण विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह सड़क कुल 240 फिट चौड़ी बनेगी । सड़क के मध्य से 120 फिट दोनो ओर निर्माण होना है । जिसके लिए अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा । सड़क चौड़ीकरण से ऊंचाहार और सलोन नगर समेत सड़क मार्ग पर पड़ने वाले कई बाजार प्रभावित होंगे ।

इन बाजारों पर पड़ेगा असर 

ऊंचाहार सलोन मार्ग चौड़ीकरण में कई बाजार के अलावा ऊंचाहार नगर और सलोन नगर के दुकानदार प्रभावित होंगे । सड़क के किनारे भूमि अधिक्रहण के बाद कई बाजार खतम हो जायेंगे । जिसमें एनटीपीसी गेट नंबर दो , बहेरवा , पटेरवा , बीकर गढ़ चौराहा , उमरन बाजार , हनुमानगंज बाजार , उसरैना चौराहा , बसंतगंज बाजार आदि शामिल है ।