रायबरेली-एक्सपायरी दवा बेचने के मामले में औषधि निरीक्षक ने की जांच,,,,

रायबरेली-एक्सपायरी दवा बेचने के मामले में औषधि निरीक्षक ने की जांच,,,,

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -क्षेत्र के बाबूगंज बाजार साथी त्रिपुरारी मेडिकल स्टोर पर गुरुवार को औषधि निरीक्षक शिवेन्द्र प्रताप सिंह एक्सपायरी दवा बेचने के मामले में जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने मेडिकल स्टोर में कमियां मिलने पर संचालक को नोटिस जारी करने के लिए संस्तुति सहायक आयुक्त औषधि को भेजी गई है। 


क्या था मामला,,,,,,, 


सलोन कोतवाली क्षेत्र के हटका गांव निवासी रज्जन मिश्रा मुंह के छालों का इलाज कराने के लिए डॉक्टर द्वारा लिखी दवा खरीदने मेडिकल स्टोर पहुंचे थे। स्टोर संचालक ने उन्हें एक्सपायरी दवा दे दी और बिल भी बना दिया। सतर्क मरीज ने दवा लेते ही उसकी एक्सपायरी डेट चेक की और फोटो भी खींच ली। मरीज ने एक्सपायरी दवा देने का विरोध किया, तो मेडिकल स्टोर संचालक हाथापाई पर उतर आया। इसके बाद गुरुवार को रज्जन मिश्रा ने जिला औषधि निरीक्षक शिवेन्द्र प्रताप सिंह से शिकायत दर्ज कराई। औषधि निरीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।