रायबरेली-राहुल गांधी तक पहुंचा ऊंचाहार रेलवे क्रासिंग बंद होने का मामला

रायबरेली-राहुल गांधी तक पहुंचा ऊंचाहार रेलवे क्रासिंग बंद होने का मामला

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली - नगर की रेलवे क्रासिंग बंद होने से चौपट हुए ऊंचाहार के व्यापार का मामला सांसद राहुल गांधी तक पहुंचा है । नगर कांग्रेस के अध्यक्ष शाजू नकवी ने शुक्रवार को राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान नगर की कई समस्याएं उनके सामने रखी ।
        भुएमऊ गेस्ट हाउस में मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता ने सांसद राहुल गांधी को बताया कि ओवर ब्रिज बनने के बाद ऊंचाहार नगर की रेलवे क्रासिंग को स्थाई रूप से बंद किए जाने के बाद पूरा नगर दो भागों में बंट गया है ।हजारों की संख्या में लोगों का व्यापार छिन गया है। इस मामले में नगर के लोगों से काफी प्रयास के बावजूद रेल अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाए जाने की बात भी नगर के लोगों ने रखी थी, किंतु रेलवे द्वारा अभी तक अंडरपास भी नहीं बनाया गया है ।जिसके कारण न सिर्फ नगर का व्यापार चौपट है, अपितु स्कूल में पढ़ने वाले हजारों बच्चों को काफी लंबी दूरी तय करके जान जोखिम में डालकर स्कूल तक पहुंचाना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने जिले के सांसद से कहा कि ऊंचाहार नगर में एक पार्क का निर्माण कराया जाए। जिसमें प्रकाश की व्यवस्था भी हो ,ताकि नगर के लोग सुबह और शाम को वहां पर टहल सके ।कांग्रेस नेता ने बताया कि उन्होंने इसके अलावा भी राहुल गांधी के सामने ऊंचाहार नगर की कई समस्याओं को रखा है।