Raibareli-बाल संसद चुनाव में ट्रैक्टर ने लगाई दौड़, रोमा देवी प्रधानमंत्री निर्वाचित

Raibareli-बाल संसद चुनाव में ट्रैक्टर ने लगाई दौड़, रोमा देवी प्रधानमंत्री निर्वाचित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

बाल संसद चुनाव में ट्रैक्टर ने लगाई दौड़, रोमा देवी प्रधानमंत्री निर्वाचित

राही ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय राजापुर में आयोजित किया गया बाल संसद का चुनाव

रायबरेली-बच्चों को अवसर प्रदान कर दी जाने वाली शिक्षा समझ विकसित करने वाली होती है जो व्यवहार परिवर्तन के रूप में बच्चों में परिलक्षित होती है और यही शिक्षा का मूल उद्देश्य भी है। ठीक इसी तरह अवसर देकर लोकतंत्र की समझ व नेतृत्व कौशल के विकास हेतु राही विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय राजापुर में बुधवार को प्रधानमंत्री पद हेतु बाल संसद का चुनाव सम्पन्न करवाया गया।

     बताते चलें कि विद्यालय में चुनाव प्रक्रिया 13 अक्टूबर से गतिमान है। अधिसूचना से लेकर नामांकन, नाम वापसी, चुनाव चिह्न आवंटन, चुनाव प्रचार इत्यादि प्रक्रिया से गुजरते हुए आज मतदान हुआ। मतदान में 107 बाल मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रधानमंत्री पद हेतु चार प्रत्याशी  दीपांशी (कक्षा 5) रोमा देवी (कक्षा 5), अनन्या (कक्षा 4), शिवांसी (कक्षा 5) चुनावी मैदान में थे। सभी ने अपनी-अपनी खूबियां बताते हुए खूब  धमाके दार चुनाव प्रचार किया था। आज मतदान के तुरन्त बाद मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। 

विद्यालय में कुल 125 मतों के सापेक्ष 107 मत पड़े। बाल संसद के प्रधानमंत्री पद पर निर्वाचित रोमा देवी को कुल 48 मत मिले। दीपांशी को 32 मत प्राप्त हुए। अनन्या को 14 और शिवांसी को 12 मत ही मिले। रोमा देवी ने 48 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दीपांशी को 16 मतों से पराजित कर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुई। वहीं, अनन्या व शिवांसी दोनों प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवबहादुर  एवं एसआरजी राजवंत द्वारा रोमा देवी को विजेता प्रमाण पत्र देकर अधिकृत रूप से प्रधानमंत्री पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।

          आज बाल संसद के चुनाव में मनीषा ने पीठासीन अधिकारी, संजू ने प्रथम मतदान अधिकारी, आर्यन ने द्वितीय मतदान अधिकारी एवं बेबी ने तृतीय मतदान अधिकारी की बखूबी भूमिका निभाई व चुनाव सम्पन्न करवाया। इसके साथ ही ए.आर. पी. दिलीप कुमार, राज किशोर, जागेलाल, कंचन देवी, सुरेश कुमार, संत सेवक ग्राम शिक्षा सैनिक अंकुर यादव, अरविंद, सुधा, सोनाली, सान्या,  सपेरी, रामदेव एवं जयकरन जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस चुनाव में शिवबहादुर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, अजय सिंह ने सहायक निर्वाचन अधिकारी, बन्दना ने उप सहायक निर्वाचन अधिकारी, अंकुर  ने मतगणना प्रभारी की भूमिका का निर्वहन किया।