रायबरेली-एनटीपीसी इंजिनियर ने ठेकेदार को डीजीएम ऑफिस में पीटा ,भारी अक्रोश,,,,,

रायबरेली-एनटीपीसी इंजिनियर ने ठेकेदार को डीजीएम ऑफिस में पीटा ,भारी अक्रोश,,,,,

-:विज्ञापन:-



ऊंचाहार-रायबरेली -एनटीपीसी परियोजना संयंत्र क्षेत्र में डीजीएम ऑफिस में एक इंजिनियर की गुंडई सामने आई है। मजदूरों के भुगतान के लिए डीजीएम से बात करने गए ठेकेदार को इंजिनियर ने बुरी तरह पीटा है । जिससे संयंत्र क्षेत्र में अराजकता फैल गई  और ठेकेदारों ने संगठन में बड़ा आक्रोश है ।
    यह घटना शुक्रवार की दोपहर बाद एनटीपीसी के उपमहाप्रबंधक परिचालन के कार्यालय में हुई है । एनटीपीसी के ठेकेदार मक्खनलाल परियोजना की यूनिट संख्या एक से लेकर पांच तक हाउस कीपिंग का काम करते हैं । जिसमें वह श्रमिकों की आपूर्ति करते है । उनका कहना है कि उन्हे एनटीपीसी से दो माह से भुगतान नहीं मिला है । उनके विभाग के इंजिनियर लक्ष्मी नारायन ने उनका बिल रोक रखा है । उधड़ भुगतान मिलने के कारण श्रमिक परेशान थे । शुक्रवार की दोपहर वह इसी सिलसिले में डीजीएम परिचालन से बात करने गए थे । उसी समय इंजिनियर लक्ष्मी नारायन भी वहां पहुंचे और ठेकेदार इंजिनियर में विवाद होने लगा । बातचीत में विवाद इतना बढ़ गया कि इंजिनियर ने ठेकेदार को पीटना शुरू कर दिया । जिससे वहां अपरा तफरी और अराजकता का माहौल पैदा हो गया । भागकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी प्रकार ठेकेदार को इंजिनियर के चंगुल से छुड़ाया । पीड़ित ठेकेदार ने बताया कि उसके साथ मारपीट की घटना हुई है । उधर एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि इंजिनियर और ठेकेदार के मध्य मामूली बातचीत हुई थी । उसके बाद उनमें सुलझ हो गई है ।