रायबरेली-CHC अधिक्षक के संरक्षण में चल रहे अवैध पैथालॉजी लैब

रायबरेली-CHC अधिक्षक के संरक्षण में चल रहे अवैध पैथालॉजी लैब

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-डलमऊ सीएचसी अधीक्षक के संरक्षण में चल रहे अवैध पैथोलॉजी लैब आपको बता दे कि जगह जगह पैथालॉजी लैब खुल पड़े है और पैथालॉजी लैब संचालक मरीजो का खून चूस रहे है और डलमऊ में पैथालॉजी  की बाढ़ सी आ गई है। कलेक्शन सेंटर की आड़ में धड़ल्ले से अवैध पैथोलॉजी लैबों का संचालन किया जा रहा है जगह-जगह पैथोलॉजी लैब खोल ली गई हैं और इनकी संख्या में तेजी से इजाफा भी होता जा रहा है। बिना रजिस्ट्रेशन व अधिकृत मान्यता न होने के बावजूद संचालित हो रहीं पैथोलॉजी लैबों की जानकारी होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार डलमऊ तहसील क्षेत्र मे ज्यादा तर पैथालॉजी लैब संचालक अवैध पैथालॉजी चला रहे है  अवैध लैब कलेक्शन सेंटर की आड़ में चल रही है इन लैब का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है और लोगों के सैंपल लेकर जांच की जा रही है। जबकि स्वास्थ्य महकमा इन पर कार्यवाही करने के बजाय इन पर मेहरबान है और इन पर कार्यवाही नही कर रहा है जिसका जीता जाता उदाहरण है डलमऊ तहसील क्षेत्र के अवैध पैथालॉजी लैबो की बाढ़ सी आ गयी है हालांकि खबर दिखाये जाने के बाद क्या स्वास्थ्य महकमा इन पर कोई कार्यवाही करता है या नही यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।