Raibareli-बच्चों को संस्कारिक बनाने के लिए राइजिंग चाइल्ड स्कूल मे किया गया गुरुवंदन कार्यक्रम*

Raibareli-बच्चों को संस्कारिक बनाने के लिए राइजिंग चाइल्ड स्कूल मे किया गया गुरुवंदन कार्यक्रम*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव


भारत विकास परिषद की रायबरेली शाखा के तत्वाधान मे राइजिंग चाइल्ड स्कूल में "गुरु वंदन छात्र अभिनंदन" कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में परिषद की ओर से विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं और शिक्षिका को सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में जहां अनुकल्प का अभिनंदन प्रशस्ति पत्र और मैडल देकर किया गया, वहीं खेल के क्षेत्र में ऋत्विक गुप्ता का सम्मान किया गया। बहुमुखी प्रतिभा के लिए मानवी का चयन करते हुए परिषद के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका सुष्मिता का भी सम्मान किया गया। विद्यालय के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों को संस्कारित बनाने के लिए गुरु वंदन कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है। भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष नवल किशोर बाजपेई ने परिषद द्वारा संचालित किए जा रहे सेवा कार्यों  के विषय मे विस्तार से जानकारी दिया तथा बच्चों को संस्कारवान बनाने की शपथ परिषद के सेवा न्यास सचिव डॉ. रवि मिश्रा द्वारा दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका सारा विल्डन एवं परिषद के सचिव राजाराम मौर्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष वी.के. अग्निहोत्री ने गुरु वंदन कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया और प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रविन्द्र नाथ हरि, सादिया, महिमा, स्मृति, स्वालेहा, शालिनी, आयुषी, अजय, अदिति, ऐना, प्रतीक्षा, आकांक्षा, प्रेमलता, अमित, नित्या, अंजलि, अशफिया, गरिमा, ईशा, कहकशा, मंतशा, नेहा, मोनिका, नशरा, प्रार्थना, प्रियंका, रमसा, रेखा, रूपाली, सोनम, श्रुति, जेबा, श्रेया, तौफीक, कैफ, शिल्पी, ममता, शिवली का सहयोग सराहनीय रहा।