Raibareli-थानेदार के सरक्षंण में सज रही जुए फड़,कहाँ कहाँ चलती है फड़?

Raibareli-थानेदार के सरक्षंण में सज रही जुए फड़,कहाँ कहाँ चलती है फड़?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-ग्रामीण अंचलों में जमकर जुआ खेला जा रहा है। नई पीढ़ी के तमाम युवा पूरी तरह से जुए की लत की गिरफ्त में हैं। दिन में ही उनके फड़ सज रहे हैं, लाखों का वारा न्यारा हो रहा है। फड़ सजाने के लिए मोहल्लाें में अड्डे निर्धारित हैं। लोग बर्बाद हो रहे हैं। पुलिस सब कुछ जानते हुए भी खामोश है।डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पखरौली में चरम पर खेला जा रहा है जुआ आपको बता लाखो की सजती है मंडी नए युवा जुए की लत में बर्बाद हो रहे है कस्बा व गांव में जुआ के फड़ सुबह ही सज जाते है। ताश के पत्तों पर लाखो के दांव लगा लोग भाग्य आजमा रहे हैं। भाग्य के मोह जाल भरे खेल में सैकड़ों परिवार तबाही का शिकार हो चुके हैं। कहीं ताश के पत्तों  तो कहीं किट के नए-नए नाम से जुआ के फड़ सज रहे है। इसमें युवा जुआ के लती होकर घर की पूंजी गंवा बर्बादी के रास्ते पर हैं। पहले पुलिस का नाम सुनते ही जुआरी फड़ छोड़ कर भाग खड़े होते थे। बदले समय में अब पुलिस आते-जाते रहकर जुआरियों में वसूली तक सीमित रहने के कारण जुआरियों को कानून का कोई डर नहीं रहता आपको डलमऊ थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध कामो को सरक्षंण दिया जा रहा है सिक्को की खनन सभी की आंखे बंद कर देती है अब देखना यह होगा कि ऐसे सज रही जुए की फड चलाने वाले सहजादे पर होगी कार्यवाही।।।