Raibareli-पेट्रोल टंकी पर सजती है ओवरलोड ट्रकों की मौरंग मंडी

Raibareli-पेट्रोल टंकी पर सजती है ओवरलोड ट्रकों की मौरंग मंडी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली

-सब खेल अधिकारियों की लापरवाही और सिस्टम के गठजोड़ से चल रहा है. सीएम की सख्ती के बाद भी रायबरेली जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं आपको बता दे की ओवरलोड वाहनों को लेकर सरकार की कितनी सख्त है ये किसी से छुपा नही है लेकिन डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मशान घाट की तरफ जाने वाले मार्ग पर चौकी से चंद कदमो की दूरी पेट्रोल टंकी के पास सजती है मौरंग मंडी स्थानीय प्रशासन भी कभी कार्यवाही करने को जहमत उठा नही पाता है आखिर क्या वजह है जो राजस्व का चुना लगा रहे हैं सुबह के समय अवैध मौरंग की मंडी सजती है. यहां ओवरलोड ट्रक और डंपर खड़े होते हैं. इन वाहनों में से अधिकांश ट्रक और डंपर बिना रॉयल्टी व जीएसटी के आकर बिक्री कर रहे हैं और सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं.सबसे बड़ी यह मौरंग मंडी आज से नही काफी लंबे समय बदस्तुर चलती चली पेट्रोल टंकी के पास एक नही दर्जनों ट्रक खड़े रहते है प्रशासन जानते हुए कार्यवाही करने की जहमत नही उठा पा रहे है इसके बावजूद जिला खनन अधिकारी से लेकर ARTO के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं. ऐके में सरकारी खजाने को राजस्व को चूना लगाने के साथ ही सड़के भी खस्ताहाल हो रही हैं. यह हाल तब है जब उत्तर प्रदेश के सीएम ने ओवरलोड वाहनों पर लगाम लगाने के आदेश दिए हैं आदेश के बाद भी कार्यवाही नही हो  रहे है अब देखना यह होगा कि क्या जो ओवरलोड़ ट्रकों की मंडी सजती है जो राजस्व का चूना लगा रहे है इन पर कार्यवाही कब ये एक बड़ा सवाल है अब देखना यह होगा ऐसे ओवरलोड वाहनों पर कब होती है कार्यवाही ये समय ही बतायेगा।।।