रायबरेली-बच्चो का पेट काट रही कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन,चौकी दार पर ये कैसा आरोप

रायबरेली-बच्चो का पेट काट रही कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन,चौकी दार पर ये कैसा आरोप
रायबरेली-बच्चो का पेट काट रही कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन,चौकी दार पर ये कैसा आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-बच्चो का पेट काट रही वार्डन बच्चो के नाम आ रहा है खाने की सामग्री बेचने का लगा आरोप जी हाँ आपको बता दे कि है डलमऊ तहसील क्षेत्र घोरवारा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक ऐसा ही प्रकरण है जहां चौकी दार पर दाल बेचने का लगा आरोप एक विडीओ सोसल मीडिया पर जमकर वायरल जिसमे चौकी दार किसन पर दाल बेचने का आरोप लगा है आपको बता दे कि पूरा प्रकरण डलमऊ तहसील क्षेत्र के घोरवारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का है जहाँ  पर चौकी दार पर विद्यालय से दाल लाकर बेचने का आरोप नाम न लिखने की दर स एक व्यक्ति ने बताया है किसन कस्तूरबा गांधी विद्यालय से किसन दाल लेकर आया और 20 किलो बता बता रहा था लेकिन तौल करने पर वह दाल 15 किलो निकली आखिर किसकी शह पर विद्यालय से बेची जा रही है दाल बच्चो कर खाने की सामग्री बेची जा रही है कौन है जो विद्यालय की खाने की सामग्री बेचवा रहा है 

जब इस मामले को लेकर कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन से बात की गयी तो उन्होंने पूरी तरह पल्ला झाड़ उन्होंने बताया मेरे संज्ञान में कुछ नही है आखिर क्या जान कर भी अंजान बन रही वार्डन विद्यालय की जिम्मेदारी में आखिर क्यों बरत रही लापरवाही आखिर किसके इशारे पर किया गया ऐसा काम 

वही जब खंड शिक्षा अधिकारी के के त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि  मामला संज्ञान में आया है जांच कर कार्यवाही की जाएगी