रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस वे के लिए मिट्टी की खोदाई में लगे वाहनों ने बिगाड़ दी गांव गली की सूरत,,,

रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस वे के लिए मिट्टी की खोदाई में लगे वाहनों ने बिगाड़ दी गांव गली की सूरत,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 

 नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध 

ऊंचाहार-रायबरेली-अमृत विचार । निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे में मिट्टी की खोदाई में लगे वाहनों ने गांव के रास्तों और गांव की सूरत को बदहाल कर दिया है। प्रभावित गांव की दशा बस से बस्तर हो गई है। नारकीय जीवन भुगत रहे ग्रामीणों का गुस्सा शुक्रवार को फूटा और उन्होंने प्रदर्शन करके विरोध जताया है।
       क्षेत्र में इस समय गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण चल रहा है। इस बड़े मार्ग निर्माण में बड़े पैमाने पर मिट्टी की जरूरत है। जिसकी खोदाई आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही है। क्षेत्र के गांव हटवा के पास एक बड़े तालाब में विगत करीब 1 साल से खोदाई का काम चल रहा है ।तालाब से मिट्टी ढोने में लगे वाहनों ने आसपास के गांव के रास्तों को पूरी तरह तहस-नहस कर डाला है। रास्तों में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। रास्तों की दशा यह है कि वर्षा होने पर पूरा रास्ता कीचड़ से सराबोर हो जाता है और सूखे मौसम में इतनी धूल उड़ती है कि ग्रामीणों का जीवन बदतर हो गया है। हटवा गांव के पास गंदा नाला पुल की रेलिंग को भी इन वाहनों ने तोड़ डाला है। जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी हुई है ।इस बदहाली से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव के प्रधान प्रतिनिधि राजू यादव के नेतृत्व में जमकर प्रदर्शन किया है ।ग्रामीणों का कहना है कि सालों से उनके गांव के रास्ते और उड़ती धूल ने गांव की सूरत को बदल कर रखा है ।बार-बार शिकायत के बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि तालाब की खोदाई टाइम मानक से काफी गहरी की जा रही है। जिसके कारण भविष्य में भी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ से आंख बंद किए हुए हैं। यह भी आरोप है कि गांव के कुछ किसानों की भूमिधरी जमीन को भी को खोद डाला गया है।