यूपी-उद्यान मंत्री ने दिनेश प्रताप सिंह गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी

यूपी-उद्यान मंत्री ने  दिनेश प्रताप सिंह गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी


उद्यान मंत्री ने पुलिसकर्मियों को मेडल व प्रशिस्त पत्र देकर किया सम्मानित

रायबरेली-पुलिस लाइन में 74 वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने तिरंगा फहरा कर ध्वजारोहण किया एवं गणतंत्र दिवस परेड मार्च पास्ट की सलामी ली तथा पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी द्वारा परेड का शपथ ग्रहण कराया गया। उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह सहित जिलाधिकारी श्रीमती श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने परेड का निरीक्षण किया। सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह के लिए कई पुलिस कर्मियों का परिचय प्राप्त कर उन्हें मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
उद्यान मंत्री  दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस राष्ट्रीय पर्व, गौरव व सम्मान का पर्व है जो हमें न्याय, समता, स्वतन्त्रता तथा बन्धुत्व तथा देश व समाज को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, मजबूती प्रदान करने के साथ ही विकास, उन्नति, प्रगति, समृद्धि की राह पर चलते हुए संकल्पों को भी याद दिलाता है। हमें विश्व के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश होने का गर्व है। देश का गणतन्त्र बड़ी मुश्किल कठिनाईयों ज्ञात और अज्ञात देश भक्तों के बलिदान, कुर्वानी तथा गाथाओं के पश्चात मिला है। जिससे सभी परिचित है। देश की आजादी की अक्षुण्णता को हम सभी को बनाये रखना है। देश ने हमें महत्वपूर्ण धरोहर दी है वह फले फूले बेहतर दिशा में हो गणतंत्र को हमें अपने कार्यो से बहुत खूबसूरत बनाना है और इस खूबसूरती को लेकर आगे चलना भी है। राष्ट्र के सामाजिक, आर्थिक समाज की चिन्तन व सोच भी निरन्तर परिवर्तित हो रही है। भारत एक युवा राष्ट्र है और हमारे विकास के केंद्र में युवा वर्ग है जिनकी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग कर हम निरंतर विकास की ओर अग्रसर हैं। आजादी का असली अर्थ जोश, और कुछ कर गुजरने की इच्छा रखते हुए कार्य करना है। जनपद, प्रदेश व देश के अनेक ज्ञात, अज्ञात स्वतन्त्रता सेनानियों व महापुरुषों को याद करते हुए कहा कि महान पुरुषों की कुंर्बानियां, त्याग, बलिदान, प्रेरणा तथा रचनात्मक, सकारात्मक कार्यो से देश व समाज प्रगति की ओर बढ़ रहा है जिसे निरन्तर बनाये रखना है। मा0 मंत्री जी ने प्रदेश सरकार द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के हित तथा राज्य के समग्र विकास के लिए संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों विस्तार से जानकारी दी।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि देश में विभिन्न जाति, धर्मो, विचारधारा के लोग होते हुए सभी लोग मिलजुल कर रहते है जो विविधता में एकता व अखण्डता का प्रतीक है, तथा देश को संगठित बनाये रखकर दुनिया के सामने भारत के मस्तिष्क व सम्मान को ऊंचा रखा है। देश में विकास का एक लंबा सफर तय किया है, जिसे भी अभी बहुत कुछ करना है। कार्यक्रम मे जिला जज अब्दुल शाहिद व अपर जिलाधिकारी श्री अमित कुमार अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट  श्रीमती पूजा मिश्रा, सीओ सिटी वन्दना सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में  अधिकारी व समाजसेवी तथा पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। स्कूल के बच्चों द्वारा देश भक्ति के गीत आदि कार्यक्रमों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक, देशभक्ति कार्यक्रमों का अवलोकन किया और सराहा।