दिल्ली-यूपी में बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे में इतना बदलेगा मौसम

उत्तरी भारत में एक साथ दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने जा रहे हैं. इस वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना बढ़ गई है. पहले से ही एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहाड़ी इलाकों में सक्रिय है जिसे एक दूसरे वेस्टर्न डिस्टरबेंस से भी अब मदद मिलेगी. मानसून की विदाई के बाद यह पहली दफा है की उत्तरी भारत में बारिश का व्यापक असर देखने के लिए मिलेगा.
उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट
पहाड़ी इलाकों में शनिवार देर शाम को ही इसका असर देखने को मिल रहा है. वहीं, मैदानी इलाकों में रविवार शाम के बाद पश्चिमी विक्षोभ का अच्छा खासा असर दिखना शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि इसकी वजह से मध्यम दर्जे तक की बारिश तमाम उत्तरी भारत के राज्यों में दर्ज की जाएगी. दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने के लिए मिलेगा.
तापमान में गिरावट के आसार
बारिश के इस स्पेल का सबसे ज्यादा असर तापमान पर देखने को मिल सकता है,अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमानों में हफ्ते के शुरू होने वाली बारिश की वजह से अच्छी खासी गिरावट देखने को मिलेगी. जहां दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान के 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आने का पूर्वानुमान मौसम विभाग लग रहा है. गौरतलब है कि अक्टूबर के मध्य तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान उत्तरी राज्यों में सामान्य से थोड़ा ऊपर ही दर्ज हुआ है.

