बहन की शादी में नोएडा बुलाया फिर ब्वॉयफ्रेंड से कराया रेप, चार घंटे तक की दरिंदगी

बहन की शादी में नोएडा बुलाया फिर ब्वॉयफ्रेंड से कराया रेप, चार घंटे तक की दरिंदगी

-:विज्ञापन:-

काकादेव के रहने वाले कारोबारी की बेटी से नोएडा में रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, नोएडा की युवती ने फेसबुक के जरिये काकादेव की युवती से फ्रेंडशिप की.

फिर उसे अपनी बड़ी बहन की शादी में शामिल होने के लिए गाजियाबाद बुलाया. उसे शादी में लाने के लिए कानपुर में टैक्सी भी भेजी. इसके बाद नोएडा के एक होटल में अपने ब्वॉयफ्रेंड से उसका रेप कराया. इतना ही नहीं, उसका वीडियो भी बनाया. पीडि़ता के मुताबिक, चार घंटे तक उसके साथ वहशियाना हरकतें की गईं. सुबह होने पर आरोपी उसे बेहोशी की हालत में छोडक़र भाग गए. होश में आने पर पीडि़ता किसी तरह ट्रेन से घर पहुंची और परिवार वालों को आपबीती बताई. जिसके बाद फैमिली मेंबर्स ने नोएडा के सेक्टर 39 थाने में तहरीर दी. मंडे दोपहर नोएडा सेक्टर 39 की महिला इंस्पेक्टर और कांस्टेबल कानपुर आए. पीडि़ता के बयान दर्ज करने के साथ ही उसका मेडिकल कराया.

फेसबुक से कांटेक्ट में आई
पीडि़ता की तहरीर के मुताबिक, मार्च में होली के दौरान उसने कुछ फोटो फेसबुक पर डाली थीं. गाजियाबाद की रहने वाली युवती के कई कमेंट आए, जिसकी वजह से उसकी चैटिंग होने लगी. इस दौरान नंबर एक्सचेंज कर लिये. फेसबुक अकाउंट में युवती का नाम सोमी मलिक है. पीडि़ता के मुताबिक, आरोपी युवती उससे घंटों बात किया करती थी. उसके पेरेंट्ेस से भी बात करती थी. इससे वह परिवार के काफी करीब आ गई. सोमी ने पीडि़ता को गाजियाबाद में बहन की शादी के लिए इनवाइट किया

उसे शादी में शामिल होने के लिए टैक्सी भेजी. पीडि़ता के मुताबिक, वह 21 मई को गाजियाबाद पहुंची. सोमी उसे घर ले जाने की जगह नोएडा के एक होटल में ले गई.

ब्वॉयफ्रेंड से कराया रेप
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि सोमी देर शाम अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ होटल के रूम में आई. उसने ब्वॉयफ्रेंड का इंट्रोडक्शन अखंड शर्मा के रूप में कराया. कहा कि वह दीदी की शादी के बाद अखंड से ही शादी करने जा रही है. अखंड रेडीमेड कपड़ों का बड़ा कारोबारी है. पीडि़ता ने बताया कि आधी रात तक सोमी और अखंड ने बीयर पी. जबकि उसने कोल्डड्रिंक पीया. रात में अखंड और सोमी निकल गए. कुछ देर बाद दोनों वापस लौटे. अखंड ने अंदर से कमरा बंद कर उसके साथ रेप किया. पीडि़ता के मुताबिक सोमी ने उसका वीडियो बनाया. अगले दिन सुबह आरोपी पीडि़ता को बेहोशी की हालत में छोडक़र फरार हो गए.

वीडियो फुटेज में दिखे आरोपी
सेक्टर 39 के थाने से कानपुर आई महिला इंस्पेक्टर रिचा शर्मा ने बताया कि सोमी और अखंड के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. होटल के रिसेप्शन पर पीडि़ता का ही आधार कार्ड दिया गया था. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों की फुटेज मिली है. दोनों के खिलाफ 376 और 120 बी के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है

होटल के रिसेप्शन पर पीडि़ता का ही आधार कार्ड दिया गया था. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों की फुटेज मिली है. दोनों के खिलाफ 376 और 120 बी के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. कानपुर से नोएडा ले जाने वाले टैक्सी का नंबर टोल प्लाजा के फुटेज से लिया जाएगा. 25 मई को कानपुर में ही पीडि़ता का मेडिकल कराया गया है.