रायबरेली-जर्जीगढ हत्याकांड के दो आरोपित गिरफ्तार ,पीएम में हुई हत्या की पुष्टि

रायबरेली-जर्जीगढ हत्याकांड के दो आरोपित गिरफ्तार ,पीएम में हुई हत्या की पुष्टि

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - एक दिन पहले क्षेत्र के जर्जीगढ़ मजरे खरौली में किसान इंदल की गला घोंटकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है । इस हत्याकांड में पांच लोगों पर आरोप लगाया गया था ।
    ज्ञात हो कि रास्ते को लेकर हुए विवाद में गांव के इंदल की हत्या रात में गला घोंटकर की गई थी । इस मामले में मृतक की पत्नी सुरसती ने गांव के प्रमोद कुमार , रमाकांत , मुन्नालाल , नीरज और शिवांशु के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था । पुलिस पहले प्राथमिकी तक नहीं दर्ज कर रही थी । जब ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन किया , तब पुलिस को झुकना पड़ा और मामले की प्राथमिकी दर्ज हुई । उधर पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में भी गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है । इसके बाद पुलिस ने सोमवार को हत्याकांड में नामजद मुन्नलाल और प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है । यही नहीं पुलिस ने वह रस्सी भी बरामद कर ली है , जिससे गला घोटा गया था । गिरफ्तार किए गए दोनो हत्यारोपितों को जेल भेजा गया है ।