रायबरेली-इंसानियत के लिए हजरत अली का संदेश हमेशा प्रासंगिक रहेगा

रायबरेली-इंसानियत के लिए हजरत अली का संदेश हमेशा प्रासंगिक रहेगा

-:विज्ञापन:-




  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - नगर के कस्बे में हजरत अली का जन्मदिन बड़े उल्लास के साथ मनाया गया ,जिसमें उनके संदेश और उसकी प्रासंगिकता की चर्चा की गई तथा उसे अमल में लाने को कहा गया ।
क़स्बा मुस्तफ़ाबाद ऊँचाहार में हर साल की तरह इस साल भी हज़रत अली के जन्मदिन के अवसर पर तक़ी मियाँ की क़ायम की हुई क़दीमी महफ़िल का आयोजन दरे ज़ैनबिया डिओढ़ी मीर फ़रज़ंद हुसैन में किया गया। जिसमे निज़ामत ओवैस नकवी मुस्तफ़ाबादी ने की और शायरों ने हज़रत अली की शान में क़सीदे पढ़ कर अपनी मुहब्बत का इज़हार किया । महफ़िल में ख़ुसूसी तक़रीर मौलाना दानिश नक़वी मुस्तफ़ाबादी ने की । मौलाना ने बताया कि “ हज़रत अली से मुहब्बत का इज़हार ज़ुबान के साथ साथ अमल से भी किया जाए और उनकी शिक्षा को अमली ज़िंदगी में अपनाने की ज़रूरत है ताकि इंसानियत और मानवता का जो संदेश मौला अली ने दिया है उसको ज़माने में आम किया जा सके ! महफ़िल में मुख्य रूप से सईद नक़वी सीनियर एडवोकेट ने महफ़िल में आए हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया । इस मौक़े पर हसनैन मुस्तफ़ाबादी, डॉ अज़हर अब्बास नकवी , ख़िज़ाँ मुस्तफ़ाबादी, शकील अब्बास एडवोकेट, समाजसेवी शाजू नकवी , एडवोकेट तुराब अख़्तर नकवी, आदिल नकवी, मुर्तज़ा हैदर, अब्बास नकवी, एडवोकेट फरमान हैदर नकवी, अख़्तर अब्बास, आदि सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित रहे!