रायबरेली-रिश्ता टूटने के बाद शादी की जिद पर अड़ा युवक , अश्लील फोटो वायरल करने की दे रहा धमकी

रायबरेली-रिश्ता टूटने के बाद शादी की जिद पर अड़ा युवक , अश्लील फोटो वायरल करने की दे रहा धमकी

-:विज्ञापन:-




     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार- रायबरेली - तय हुई शादी का रिश्ता टूट जाने के बाद भी युवक शादी करने की जिद पर अड़ा हुआ है । युवती को फोन पर अश्लील मैसेज भेजता है और उसके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देता है ।
      मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव रैयापुर मजरे कोटिया चित्रा का है । गांव की रहने वाली एक लड़की की शादी प्रतापगढ़ जनपद के थाना संग्रामगढ़ के युवक से तय हुई थी। प्रारंभिक बातचीत में ही युवक युवती दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे। पारिवारिक जनों में शादी की बात नहीं बनी और यह रिश्ता टूट गया। युवती  का आरोप है कि युवक शादी के लिए दबाव डाल रहा है और वह तरह-तरह से उसे परेशान कर रहा है ।युवक उसके मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज भेजता है ।यही नहीं उसके कुछ अश्लील फोटो भी युवक के पास है ,जिसे वह वायरल करने की धमकी देता है ।युवक उसके परिजनों को भी धमका रहा है। युवती का कहना है कि वह धमकी देता है कि यदि उसने कहीं और शादी की तो वह उसे जान से मार देगा और उसके चेहरे पर एसिड फेंक देगा ।युवक की हरकत से परेशान होकर मंगलवार को युवती कोतवाली पहुंची और उसने मामले की तहरीर दी है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना में विधिक कार्रवाई की जा रही है।