रायबरेली-बहन के यहां त्योहारी लेकर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

रायबरेली-बहन के यहां त्योहारी लेकर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

- राजमार्ग पर दो बाईकों में हुई भिड़ंत , दूसरा गंभीर

ऊंचाहार-रायबरेली-नागपंचमी की त्योहारी लेकर बड़ी बहन के यहां जा रहा रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गया । दो बाईकों की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत में उसकी मौत हो गई है , जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है । उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।
   यह हादसा लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर क्षेत्र के अरखा गांव से पहले पाइप लाइन मोड़ के पास हुआ है । क्षेत्र के गांव सवैया मीरा निवासी कमल किशोर मौर्य मंगलवार की दोपहर अपनी बड़ी बहन के गांव पूरे चंदऊ मजरे अरखा नागपंचमी की त्योहारी लेकर बाइक से जा रहा था । लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर वह जैसे ही पाइप लाइन मोड़ पर पहुंचा , सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार से उसकी जोरदार टक्कर हो गई । जिससे दोनो बाइक सवार सड़क पर बिखर गए । टक्कर इतनी तेज थी कि जोरदार धमाका हुआ और दोनो बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । उसके बाद आसपास के लोगों ने दोनो को उठाकर एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी पहुंचाया । जहां कमल किशोर को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । जबकि दूसरे बाइक सवार संतोष कुमार निवासी बसिया की बाग को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । उधर सीएचसी द्वारा हादसे की सूचना मेमो द्वारा पुलिस को दी गई । जिसके बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है ।