रायबरेली में नशे में धुत कार सवार ने सड़क में जमकर मचाया उत्पात

रायबरेली में नशे में धुत कार सवार ने सड़क में जमकर मचाया उत्पात

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: रायबरेली में हिट एंड रन का मामला आया सामने

नशे में धुत कार सवार ने सड़क में जमकर मचाया उत्पात

बाइक सवारो को लगभग 4 बार कार आगे पीछे करके कुचला

8 सेंकेंड का वीडियो देख कर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

सड़क पर टक्कर के बाद गिरे बाइक सवारों को कुचला

मारने की नीयत से कई बार आगे पीछे की गई कार

कार का गेट खोल कर जमकर उड़ाई गई कानून की धज्जियां

टक्कर मारने के बाद दूसरी  कार  में भी मारी टक्कर

लगभग 15 मिनट तक हाइवे पर चलता रहा हिट एंड रन का वाक्य

सूचना पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

वही घायलो को अस्पताल में करवाया गया एडमिट

एक घायल की इलाज के दौरान हुई मौत 

लखनऊ के नदवा कालेज के नाजिर मौलाना जाफर मसूद की हुई मौत

बीजेपी प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्र भी हुए घायल

मिलएरिया थाना क्षेत्र के प्रगतिपुरम मोड़ के पास की घटना