रायबरेली-पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एनटीपीसी चौकी पुलिस वा कोतवाल अजय कुमार राय के साथ क्षेत्र में किया रूट मार्च

रायबरेली-पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एनटीपीसी चौकी पुलिस वा कोतवाल अजय कुमार राय के साथ क्षेत्र में किया रूट मार्च

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

 ऊंचाहार-रायबरेली-पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एनटीपीसी चौकी पुलिस ने रविवार शाम को कोतवाल अजय कुमार राय ने चौकी प्रभारी वागीश मिश्रा के साथ क्षेत्र में रूट मार्च किया। यह मार्च आगामी पर्व के मद्देनजर ऊंचाहार में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया।
रूट मार्च का नेतृत्व कोतवाल अजय कुमार राय किया  ने किया, जिसमें चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वागीश मिश्रा समेत पुलिसकर्मी भी शामिल थे। यह मार्च ऊंचाहार एनटीपीसी गेट नम्बर दो बाजार, बहेरवा समेत क्षेत्र के प्रमुख चौराहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरा।
इस दौरान कोतवाल अजय कुमार राय और चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वागीश मिश्रा ने आमजन से संवाद स्थापित कर सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने, अफवाहों से दूर रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। रूट मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना और असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देना था।
कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। आगामी त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है।