रायबरेली-शिक्षक दिवस पर सुदेश सरस्वती शिशु मंदिर में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित, मुख्य अतिथि हिमांशु साहू ने किया शिक्षकों का सम्मान

रायबरेली-शिक्षक दिवस पर सुदेश सरस्वती शिशु मंदिर में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित, मुख्य अतिथि हिमांशु साहू ने किया शिक्षकों का सम्मान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अभय प्रताप सिंह

महाराजगंज-शिक्षक दिवस के अवसर पर सुदेश सरस्वती शिशु मंदिर, महाराजगंज में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ व्यवसायी श्री हिमांशु साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान श्री साहू ने स्कूल के प्रधानाचार्य, सभी आचार्यों तथा कर्मचारियों को अंगवस्त्र एवं वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षकों की भूमिका को राष्ट्र निर्माण का आधार बताया और समाज में उनके योगदान की सराहना की।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ, कर्मचारीगण, अभिभावकगण एवं नगर के अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गरिमामय एवं भावनात्मक वातावरण में किया गया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया।

विद्यालय प्रबंधन समिति ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षकों को प्रोत्साहित करने हेतु उनके प्रयासों की सराहना की।