रायबरेली-नवांगतुक थाना प्रभारी निरीक्षक की बड़ी कार्रवाई जाने क्या,,,?

रायबरेली-नवांगतुक थाना प्रभारी निरीक्षक की बड़ी कार्रवाई जाने क्या,,,?

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी

रायबरेली-कई थाना प्रभारी निरीक्षक की तैनाती के दौरान खुलेआम गाड़ियों को जबरन रोककर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार।मिल एरिया के नए थाना प्रभारी निरीक्षक ने वर्षों से शारदा नहर पर खुलेआम वसूली करने वाले को किया गिरफ्तार।करोड़ो रूपये की सालाना होती है अवैध वसूली ।सूत्रों की माने तो प्रति माह इस वसूली से संबंधित थाने को भी जाता है 10 से 12 हजार रुपए।
नगर पालिका परिषद व जिला पंचायत से ठेके के नाम पर होती है।वसूली 
कभी कभी तो संबंधित थाने के पुलिस कर्मियों के सामने ही होती हैं दौड़ाकर वसूली
बीते 5 साल के कार्यकाल में चौथी बार किया जा चुका है यह अभियुक्त गिरफ्तार
ऑटो,टेम्पो, के साथ साथ लोडर, पिकप, प्राइवेट बस, लग्जरी बसों से होती हैं वशूली
मिल एरिया थाना क्षेत्र के आई टी आई शारदा नहर का है मामला।