रायबरेली-बटोही ढाबे में खाना खाने गए तीन युवकों के खाने में निकला कीड़ा काटा हंगामा,,,,

रायबरेली-बटोही ढाबे में खाना खाने गए तीन युवकों के खाने में निकला कीड़ा काटा हंगामा,,,,

-:विज्ञापन:-




    रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली- रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द होने के बाद बटोही ढाबा बन तो बन गया किन्तु कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ। ढाबे में खाना गए तीन युवकों के खाने में कीड़ा मिला। इससे नाराज तीनों युवकों ने जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
      यह बहुचर्चित रेस्टोरेंट समाप्त होने के बाद बटोही ढाबा का है। यह ढाबा सवैया हसन गाँव के निकट लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग मार्ग पर स्थित। रविवार को इस ढाबे में क्षेत्र के दो युवक बिपिन सिंह निवासी पूरे पंवार थाना गदागंज अपने दो साथियों के साथ खाना खाने गए थे। उन्होंने खाने के दो व्यंजन का ऑर्डर किया। आरोप है कि खाना आने के बाद उनकी थाली में रखी प्याज में कीड़ा दिखाई दिया। गनीमत रही कि खाने से पहली उनकी नजर कीड़े पर पड़ गई। बिपिन पूरे मामले शिकायत ढाबा संचालक से की। किन्तु आरोप है कि ढाबा संचालक ने पहले तो रौब झाड़ा लेकिन बाद में रुपए देने के एवज में मामला रफा दफा करने का अवसर दिया। लेकिन बिपिन और उसके साथियों ने मना कर दिया और सूचना खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दे दी। 
ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी बटोही रेस्टोरेंट में मरा हुआ चूहा निकलने के आरोप लगे थे। जिसपर विभाग ने लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की थी। जिसके बाद उसी संचालक ने दूसरे नाम से दूसरा लाइसेंस ले लिया। किन्तु कीड़ा मिलना का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 
पूरे मामले में बटोही संचालक ने  कहा कि जो अधिकारी करेंगे व वही स्वीकार होगा। अन्य किसी बात बोलने से इनकार कर दिया। 
इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी और एसडीएम राजेश कुमार के सीयूजी फोन पर जानकारी करने का प्रयास किया गया तो दोनों अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया