रायबरेली-कांग्रेस के योद्धाओं को नई ऊर्जा देंगे राहुल गांधी - अतुल सिंह

रायबरेली-कांग्रेस के योद्धाओं को नई ऊर्जा देंगे राहुल गांधी - अतुल सिंह

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली । बुधवार से सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का रायबरेली में दो दिवसीय दौरा शुरू हो रहा है । इससे एक दिन पूर्व कांग्रेस के प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और बूथ स्तर पर काम करने वाले कांग्रेस के योद्धाओं को राहुल गांधी सम्मानित करके उनमें नई ऊर्जा का संचार करेंगे ।
       उन्होंने बताया कि क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट के मौदान में पार्टी के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन होगा । जिसमें वह बूथ अध्यक्षों को सम्मानित करेंगे । अपने नेता के हाथों सम्मानित होने को लेकर कांग्रेस के योद्धा काफी उत्साहित है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा राहुल गांधी एनटीपीसी के अतिथि ग्रह में रात्रि विश्राम करेंगे । अगले दिन गुरुवार की सुबह वह ऊंचाहार क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे । इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस सचिव शैलेंद्र सिंह , पीसीसी सदस्य मेंहदी हसन , मो इदरीश , रेखा गुप्ता , प्रशांत सिंह , प्रधान आनंद तिवारी आदि मौजूद थे ।