रायबरेली-छात्रों ने संभाला स्कूल का संचालन, टॉपर खुशी चौरसिया बनीं प्रधानाचार्य*

रायबरेली-छात्रों ने संभाला स्कूल का संचालन, टॉपर खुशी चौरसिया बनीं प्रधानाचार्य*

-:विज्ञापन:-

न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस

रायबरेली-महराजगंज-न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू, महराजगंज में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय का पूरा संचालन छात्रों के हाथों में रहा।
हाई स्कूल की टॉपर छात्रा खुशी चौरसिया ने प्रधानाचार्य का पद संभाला। हेड बॉय उत्पल और हेड गर्ल आयुषी ने उनके कार्य में सहयोग किया। विद्यालय के नियमित प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने प्रार्थना सभा में डॉ. राधाकृष्णन के शैक्षिक योगदान को याद किया।
शिक्षण कार्य की जिम्मेदारी भी छात्र-छात्राओं ने संभाली। जाह्नवी, अनन्या, पलक, आरुषि, नूर फलक, अवनी, सुहानी, नीरव, अभय, अभिनव, वेद, रुद्र, रामेंद्र, राजवीर, विपिन, प्रांजुल, सिद्धांत, दिव्या और युवराज ने कक्षाओं का संचालन किया। सभी छात्रों ने अपनी जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया।