Raibareli-अपने मौसा के घर आए युवक ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस जांच में जुटी।

Raibareli-अपने मौसा के घर आए युवक ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस जांच में जुटी।

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-रामजी राय 


सलोन। कोतवाली क्षेत्र के नूरुद्दीनपुर गांव में अपने मौसी के घर आए युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर से थोड़ी दूर पर अपने आप को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।घायल के मौसी के परिजन व गांव के लोग उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए। वहां हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। प्रतापगढ़ जनपद के थाना लालगंज अझारा क्षेत्र के मखदूम पुर गांव निवासी निवासी l लगभग 26वर्षीय युवक शुभम तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी गुरुवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे नूरुद्दीनपुर निवासी राज नारायण पांडे  मौसा के घर आया था ।उसी समय अचानक मौसा के घर से कुछ दूरी पर जाकर संदिग्ध परिस्थितियों में तमंचे से अपने सीने पर गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया ।गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े उसे गंभीर हालत में खून से लथपथ उसके रिश्तेदार व गांव के लोगों ने उठाकर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय गाड़ी से लेकर भागे। वहां हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। इस घटना में प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि घायल युवक अधिकतर अपने मौसा के घर नूरुद्दीनपुर आया जाया करता था। गुरुवार को उसने अपने मौसा के गांव नूरुद्दीनपुर में संदिग्ध कारणों से गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया है। इस घटना की जांच की जा रही है जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक ने क्यों अपने आप को गोली मारी है। फिलहाल इस घटना से नूरुद्दीनपुर गांव व आसपास में चर्चा का विषय बना हुआ है।