रायबरेली-बिजली संविदा कर्मचारी से उठक बैठक मामले में एसडीओ ने मांगी माफी,,,,

रायबरेली-बिजली संविदा कर्मचारी से उठक बैठक मामले में एसडीओ ने मांगी माफी,,,,

-:विज्ञापन:-


  रिपोर्ट-सागर तिवारी 


- एसडीओ नें बताया कर्मी ने खुद गलती स्वीकारते समय किया था उठक बैठक,,,, 

ऊंचाहार-रायबरेली । बिजली विभाग के एसडीओ कार्यालय में संविदा कर्मचारी से कान पकड़कर उठक बैठक कराने के मामले में कर्मचारियों के विरोध के बाद एसडीओ ने बकायदा पत्र जारी करके माफी मांगी है । उन्होंने लिखा है कि कर्मचारी ने खुद अपनी गलती स्वीकारते हुए कान पकड़कर  उठक बैठक की है । 
    ऊंचाहार के एसडीओ इंदु शेखर ने पूरे मामले में एक पत्र जारी किया है । जिसमें उन्होंने लिखा है कि बकाया बिजली वसूली में जो कनेक्शन काट दिए जाते थे , उसे संविदा कर्मचारी सूरजभान द्वारा बिना बकाया जमा कराए जोड़ दिया जाता था । इस बारे में संविदा कर्मचारी तेज नारायन और सोनू ने जानकारी दी थी । जिसके बाद मामले की जांच की गई और सूरजभान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की कार्रवाई शुरू हुई तो वह कार्यालय आया और खुद अपनी गलती से से स्वीकार करते हुए कान पकड़कर उठक बैठक करने लगा । उसे ऐसा करने के लिए किसी ने भी नहीं कहा था । इसके बाद मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद संविदा कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा । एसडीओ ने लिखा है कि यदि किसी को मेरे कारण कोई दिक्कत हुई या किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं काफी मांगता हूं ।