रायबरेली-गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक नें जन सुविधा मेले का किया आयोजन किया ज्ञान गरीब को मिलेगा लाभ,,,,,?

रायबरेली-गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक नें जन सुविधा मेले का किया आयोजन किया ज्ञान गरीब को मिलेगा लाभ,,,,,?

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली- विधासभा क्षेत्र में 9 अक्टूबर गुरुवार को एक जन सुविधा मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला प्रधानमंत्री की प्रेरणा से 'सेवा पखवारा' के तहत कुशल भवन, एन.टी.पी.सी. रोड पर सुबह 11 बजे से आयोजित होगा। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री और ऊँचाहार के विधायक मनोज कुमार पाण्डेय इस मेले के मुख्य अतिथि होंगे। मेले का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी, ऊँचाहार, रायबरेली द्वारा किया जा रहा है।मेले में स्वास्थ्य संबंधी कई महत्वपूर्ण सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। इनमें स्वास्थ्य जाँच शिविर, मुफ्त दवा वितरण, नेत्रों की जाँच और परामर्श शामिल हैं। महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य परामर्श और मुफ्त दवाएँ भी प्रदान की जाएंगी।
इसके अतिरिक्त, नागरिक अपने त्रुटिपूर्ण बिजली के बिलों में सुधार करवा सकेंगे। राशन कार्ड, पेंशन और शौचालय जैसी सरकारी योजनाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान भी मेले में किया जाएगा।
श्रम विभाग और कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के लिए पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके साथ ही, सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की जाएगी।