रायबरेली-युवक ने एक आठ वर्षीय छात्र की जमकर की पिटाई,,,,

रायबरेली-युवक ने एक आठ वर्षीय छात्र की जमकर की  पिटाई,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली -तालाब के पास मछली उठाने पर मछली का शिकार कर रहे युवक ने एक आठ वर्षीय छात्र की जमकर पिटाई कर दी, छात्र की माँ की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
मामला क्षेत्र के खंधारीपुर गाँव का है, गाँव निवासी गीता देवी का कहना है कि शनिवार को गाँव निवासी राजकुमार घर के पास तालाब में मछली का शिकार कर रहा था, जहां उनका बेटा 8 वर्षीय बेटा आकाश ने पहुंचकर एक मछली को उठा लिया, इसी बात पर राजकुमार ने डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी।
आकाश कुमार प्राथमिक विद्यालय जब्बारीपुर में कक्षा तीन का छात्र है, मंगलवार को गीता देवी की तहरीर पर राजकुमार के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज किया गया है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।