रायबरेली-एनटीपीसी चिकित्सालय के शिविर में 27 लोगों ने किया रक्तदान,,

रायबरेली-एनटीपीसी चिकित्सालय के शिविर में 27 लोगों ने किया रक्तदान,,
रायबरेली-एनटीपीसी चिकित्सालय के शिविर में 27 लोगों ने किया रक्तदान,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 
ऊंचाहार - रायबरेली - एनटीपीसी ने जीवन ज्योति चिकित्सालय द्वारा बुधवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । जिसमें एनटीपीसी कर्मचारियों के साथ सीआईएसएफ के जवानों ने रक्तदान किया है । इस दौरान कुल 27 लोगों ने रक्तदान किया है ।
       एनटीपीसी के आवासीय परिसर स्थित जीवन ज्योति चिकित्सालय द्वारा बुधवार को रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।  जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है । रक्तदान महादान की भावना से प्रेरित होकर 20 एनटीपीसी कर्मचारियों और सात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने रक्तदान किया । इस दौरान सीआईएसएफ के उपनिरीक्षक सुरभि झा , सोहनलाल , आरक्षी कर्मवीर , लक्ष्मण शर्मा , सुरेंद्र कुमार , प्रभात कुमार आदि मौजूद थे । इस आयोजन में सहायक कमांडेंट आर एस सिरोही , निरीक्षक राम सुरेश , समीर अहमद , अपराध शाखा के उपनिरीक्षक विकास चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।